फोन को पानी और धूल से सेफ्टी के लिए इसे IP64 की रेटिंग मिली हुई है।
इसे केवल 36 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर लगाया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का सेंसर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। Vivo ने हाल ही में चाइनीज मार्केट में Vivo Y200+ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन को कंपनी अफोर्डेबल सेगमेंट में लेकर आई है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन (specifications) ऑफर किए गए हैं और लेटेस्ट फोन की कीमत (price) कितनी है; चलिए आपको बताते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-Motorola Edge 50 Neo पर मिल रही शानदार डील, 9000 रु. कम हुई कीमत
Vivo Y200+ में LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका साइज 6.68 इंच है। इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720×1608 पिक्सल है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करती है। इसे ब्लू लाइट के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन और झिलमिलाहट को कम करने के लिए ग्लोबल DC डिमिंग की सुविधा मिली हुई है।
फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर (Qualcomm’s Snapdragon 4 Gen 2 processor) लगाया गया है। इसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। जरूरत के हिसाब से स्टोरेज को 1 टीबी तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है। यह Funtouch OS पर रन करता है। कैमरा के लिहाज से देखें तो वीवो का नया फोन (Vivo Y200+) डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। ये कैमरे नाइट मोड (night mode) की मदद से लो लाइट में भी शार्प पिक्चर्स क्लिक कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का सेंसर दिया गया है।
Vivo Y200+ स्मार्टफोन 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है और इसकी चार्जिंग (charging) की बात करें तो इसे 44W फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिली हुई है। कंपनी का तो दावा भी है कि इसे केवल 36 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और यह सिंगल चार्जिंग में एक दिन आराम से चल सकता है।
Vivo Y200+ चाइनीज बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे JD डॉट कॉम जैसे प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। 8GB + 256GB की कीमत 1,099 युआन ($150), 12GB + 256GB की कीमत 1,299 युआन ($178), 12GB + 512GB की कीमत 1,499 युआन ($205) रखी गयी है।