WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, बस एक क्लिक में होगी फर्जी फोटो की पहचान

वॉट्सऐप अब रिवर्ज इमेज सर्च फीचर ला रहा है।

इस फीचर के रोलआउट होने के बाद ऐप पर आई फोटो को वन क्लिक में उसे वेरिफाई कर कर पाएंगे।

यह फीचर टेस्टिंग के लिए इसे सबसे पहले बीटा यूजर्स को रोलआउट किया है।

वॉट्सऐप यूजर्स इस फीचर की मदद से अपने आप को फेक न्यूज से भी बचा सकेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क। आज के समय में वॉट्सऐप (WhatsApp) एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। हमारे डेली रूटीन लाइफ में भी अब वॉट्सऐप का काफी रोल बढ़ चुका है। दुनिया भर में करीब 4 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स (features) लाती रहती है। अब वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जो आपको ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम (online fraud and scams) से बचा सकता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp पर कौंन टाइप कर रहा है अब चल जाएगा पता, आया धांसू फीचर

दरअसल वॉट्सऐप (WhatsApp) इन दिनों एक ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है जिससे आप असली और नकली (real or fake) फोटो की आसानी से पहचान कर सकते हैं। कंपनी अपने वेब यूजर्स के लिए रिवर्स इमेज सर्च फीचर (reverse image search feature) को डेवलप कर रही है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद ऐप पर आई फोटो को वन क्लिक में उसे वेरिफाई कर कर पाएंगे। इससे आप पता लगा सकेंगे कि जो फोटो आपको भेजी गई है वह असली है या फिर नकली (real or fake)।

image 38

वॉट्सऐप (WhatsApp) का यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू करने वाली है। टेस्टिंग के लिए इसे सबसे पहले बीटा यूजर्स (beta users) को रोलआउट किया है। वॉट्सऐप शुरूआती दौर में इस रिवर्स इमेज सर्च फीचर (reverse image search feature) को वेब यूजर्स के लिए रोलऑउट करेगी। बाद में इसे एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स (Android and iOS users) के लिए लॉन्च किया जा सकता है।

इस नए फीचर की मदद से आप सीधे व्हाट्सएप वेब पर ही किसी भी तस्वीर की सच्चाई जान सकेंगे। इसके लिए आपको तस्वीर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सऐप (WhatsApp) में ही एक शॉर्टकट बटन दिया जाएगा जिससे आप सीधे गूगल पर जाकर उस तस्वीर की जांच कर सकेंगे। इस दौरान तस्वीर गूगल को भेजी जाएगी। गूगल (Google) तस्वीर की जांच करेगा और फिर आपको जानकारी देगा कि यह तस्वीर असली है या नकली ; इतना ही नहीं उस फोटो को किसी और जगह इस्तेमाल किया गया है या नहीं यह भी इस फीचर से पता चल जायेगा।