Wednesday, April 23, 2025

व्हाट्सएप पर आया धांसू फीचर, अब खुद का AI कर सकेंगे जनरेट; जानें ट्रिक

प्रोफाइल पिक्चर और बायो जनरेशन और चैटबॉट की प्राइवेसी डिटेल्स चुनने का विकल्प शामिल होगा।

AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर, मेटा के अन्य ऐप्स में मौजूद फीचर के समान ही लगता है।

यह फीचर अभी फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है।

यह फीचर संभवतः AI स्टूडियो का उपयोग करता है ।

टेक्नोलॉजी डेस्क। व्हाट्सएप (WhatsApp) एंड्रॉयड एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को एप के भीतर पर्सनलाइज्ड AI कैरेक्टर बनाने की सुविधा देगा। यह दावा एक फीचर ट्रैकर (feature tracker) ने किया है। बताया जा रहा है कि यह फीचर इंस्टाग्राम और मैसेंजर में उपलब्ध AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर (character creation feature) के समान होगा।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram वीडियो डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका

AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर (character creation feature) व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.1.26 अपडेट में देखा गया, हालांकि यह फीचर अभी विकास के चरण में है और बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, WABetaInfo ने व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.1.24 अपडेट में AI कैरेक्टर्स के लिए एक अलग टैब का उल्लेख किया। यह फीचर भी वर्तमान में यूजर्स के लिए दृश्य नहीं है।

17365836129495896802709985305357

फीचर ट्रैकर (feature tracker) द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर (character creation feature) मेटा के अन्य एप्स (जैसे इंस्टाग्राम और मैसेंजर) में मौजूद AI स्टूडियो फीचर के समान प्रतीत होता है। यूजर्स नए AI कैरेक्टर को शुरू से बना सकते हैं या किसी मौजूदा टेम्पलेट का उपयोग कर सकते हैं। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि यूजर अपने पर्सनलाइज्ड चैटबॉट की खूबियों और फोकस एरिया क्या होगा इसके बारे में बताने के लिए 1,000 अक्षर तक टाइप कर सकते हैं।

स्क्रीनशॉट के निचले हिस्से में व्हाट्सएप ने सुझाव भी दिए हैं जिससे कि उपयोगकर्ता अपनी विवरण प्रक्रिया को आसानी से शुरू कर सकें। स्क्रीनशॉट में तीन में से केवल पहला चरण ही दिखाया गया है। यदि यह फीचर इंस्टाग्राम (instagram)या मैसेंजर के AI स्टूडियो जैसा है, तो अगले चरणों में प्रोफाइल पिक्चर (profile picture) और बायो जनरेशन और चैटबॉट की प्राइवेसी डिटेल्स चुनने का विकल्प शामिल होगा। यह टैब यूजर द्वारा बनाए गए सभी चैटबॉट के साथ-साथ अन्य सभी पब्लिक AI कैरेक्टर को भी दिखाएगा। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वॉट्सऐप पर बनाए गए ये पर्सनल AI कैरेक्टर किसी दूसरे मेटा ऐप पर भी दिखाई देंगे या नहीं।

Agent सहायता
Agent सहायताhttp://agentsahayata.in
Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular