इस टूल से आसानी से वीडियो में कपड़े, बैकग्राउंड और यहां तक कि लुक भी बदल सकेंगे।
Instagram पर अब एडिटिंग के लिए दूसरे ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Meta ने दावा किया है कि Movie Gen AI दूसरे सॉफ्टवेयर के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करेगा।
यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो एडिटिंग सॉफ्टवेयर सीखने के बजाय सीधे अपने आइडिया पर काम करना चाहते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क। सोशल मीडिया (social media) का क्रेज इस समय अपने चरम पर है। सोशल मीडिया पर रील्स (reels) की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि कंटेंट (content) देखकर आप दंग रह जाएंगे। रील्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच अब पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Instagram ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने का फैसला किया है ताकि यूजर्स की दिलचस्पी बढ़े और लोग इसकी ओर ज्यादा आकर्षित हों।
इसे भी जरूर पढ़ें-डिलीट हो गया जरूरी WhatsApp मैसेज तो ऐसे करें रिकवर
दरअसल अमेरिकी कंपनी Meta ने Instagram को AI से लैस करने का फैसला किया है। जिसके बाद यूजर्स को काफी सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि अमेरिकी कंपनी Meta ने Instagram को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस करने का फैसला किया है। इंस्टाग्राम पर AI टूल्स आने के बाद यूजर्स आसानी से वीडियो एडिट कर सकेंगे। ये टूल्स यूजर्स को वीडियो एडिट करने का एक नया तरीका प्रदान करेंगे, जिससे वे आसानी से अपने वीडियो में कपड़े, बैकग्राउंड और यहां तक कि अपने लुक भी बदल सकेंगे।
दरअसल Instagram के CEO एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने बताया कि अब एडिटिंग के लिए दूसरे ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने एक डेमो भी दिखाया। जिसमें एक तस्वीर के कपड़े बदले गए। उनका बैकग्राउंड भी बदला गया। यह सारा काम मेटा के मूवी जेन एआई (Meta के Movie Gen AI) ने किया है। हालांकि, यह सुविधा अगले साल से दी जाएगी।
हालांकि इंस्टाग्राम यह सुविधा देने वाला कोई पहला ऐप नहीं होगा। इससे पहले एडोब का फायरफ्लाई वीडियो टूल (Adobe का Firefly Video Tool) पहले से ही क्रिएटर्स को टेक्स्ट कमांड से वीडियो एडिट करने का विकल्प दे रहा है। OpenAI का Sora का भी इसी तरह के फीचर से लैस है। मेटा (Meta) ने दावा किया है कि मूवी जेन एआई (Movie Gen AI) दूसरे सॉफ्टवेयर के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करेगा। यह फीचर Instagram पर वीडियो बनाने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा।